-->

Ad Unit (Iklan) BIG

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने की बिहार-झारखंड में NRC की मांग, कहा- बांग्लादेशी घुसपैठियों से लोग...

states
 
thumbnail बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने की बिहार-झारखंड में NRC की मांग, कहा- बांग्लादेशी घुसपैठियों से लोग परेशान
Feb 11th 2022, 09:04, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>BJP MP Nishikant Dubey Demand NRC in Bihar-Jharkhand:</strong> झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) से बीजेपी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने गुरुवार को संसद में केंद्र सरकार से झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ क्षेत्रों में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू करने की मांग की है. शून्यकाल के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन इलाकों में रह रहे स्थानीय लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों से परेशान हैं और एनआरसी लागू कर हम छुटकारा पा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड और बिहार के कुछ क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से यहां की जनसांख्यिकी बदल रही है. उन्होंने कहा कि जब झारखंड में हमारी सरकार थी, तो हमारे मुख्यमंत्री ने एक विशेष जिले के लिए एनआरसी की मांग की थी और केंद्र से वहां एनआरसी लागू करने को कहा था. उन्होंने कहा, "मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि झारखंड, बिहार और बंगाल के एक क्षेत्र में एनआरसी लाया जाना चाहिए. इस तरह हम बांग्लादेशी घुसपैठियों से छुटकारा पा सकते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अवैध खनन का भी उठाया था मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले निशिकांत दुबे ने कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल, इसीएल और सीसीएल की धनबाद समेत झारखंड स्थित कतिपय खदानों में होने वाले अवैध खनन का मामला भी लोकसभा में उठाया था. उन्होंने मंगलवार को बड़े पैमाने पर कोयला चोरी और अवैध खनन के दौरान होने वाली मौत से संसद को अवगत कराया था. उन्होंने इस पर अविलंब अंकुश लगाने के साथ-साथ अवैध खनन की जांच सीबीआइ से कराने और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jamshedpur Suicide News: जमेशदपुर के अलग-अलग हिस्सों में प्रेमी जोड़ों की आत्महत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-two-lovers-committed-suicide-in-different-parts-of-jharkhand-one-attempted-suicide-ann-2058738" target="">Jamshedpur Suicide News: जमेशदपुर के अलग-अलग हिस्सों में प्रेमी जोड़ों की आत्महत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने 956 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करें और पाएं महीने के एक लाख रुपए तक कमाने का मौका" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-sarkari-naukri-jharkhand-ssc-recruitment-2022-for-956-different-posts-apply-online-at-jssc-nic-in-2057788" target="">Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने 956 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करें और पाएं महीने के एक लाख रुपए तक कमाने का मौका</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Related Posts

There is no other posts in this category.
Subscribe Our Newsletter