-->

Ad Unit (Iklan) BIG

ABP Opinion Poll: क्या पंजाब में CM उम्मीदवारी के एलान से कांग्रेस में झगड़ा बढ़ेगा? मिला ये चौंकाने वाले...

india
 
thumbnail ABP Opinion Poll: क्या पंजाब में CM उम्मीदवारी के एलान से कांग्रेस में झगड़ा बढ़ेगा? मिला ये चौंकाने वाले जवाब
Feb 7th 2022, 10:59, by abp news

<p style="text-align: justify;"><strong>ABP CVoter Survey for Punjab Election 2022:&nbsp;</strong>पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी का सीएम चेहरा बनाने का एलान किया है. हालांकि इस एलान से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयानों से कांग्रेस के लिए मुश्किल ज़रूर खड़ी कर दी थी, लेकिन अंत में राहुल गांधी ने सारा मामला संभाल लिया और सिद्धू की मौजूदगी में ही चन्नी के नाम का एलान हुआ. चन्नी को सीएम चेहरा बनाने के बाद राहुल गांधी ने ये संदेश देने की कोशिश ज़रूर की कि पंजाब में पार्टी एक जुट होकर चुनावी मैदान में उतर रही है. हालांकि उनका ये संदेश केवल स्टेज तक ही रहेगा या चुनावों के दौरान उसपर अमल होगा ये आने वाला वक्त बताएगा.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम चेहरे के एलान के बाद ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या सीएम उम्मीदवारी की घोषणा से कांग्रेस पार्टी में झगड़ा बढ़ेगा? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए जनता से जानने की कोशिश की है. सर्वे में जब लोगों से ये सवाल हुआ तो 49 फीसदी लोगों ने माना कि हां इससे कांग्रेस में झगड़ा बढ़ेगा, जबकि 27 फीसदी लोगों ने कहा कि नहीं इससे कोई झगड़ा नहीं बढ़ेगा. इस सवाल पर 24 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या सीएम उम्मीदवारी की घोषणा से कांग्रेस में झगड़ा बढ़ेगा ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">हां-49%<br />नहीं-27%<br />पता नहीं-24%</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नाम के एलान के साथ राहुल ने की जमकर तारीफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने चन्नी का सीएम के चेहरे के तौर पर एलान करने के बाद जमकर तारीफ की. उन्होंन कहा कि चन्नी जी मुख्यमंत्री बने, अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं. क्या आपने कभी <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a>&nbsp;को जनता के बीच जाते हुए देखा, सड़क पर किसी की मदद करते हुए देखा है? नहीं करेंगे क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चन्नी क्या बोले थे ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम पद के एलान के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए न सोऊंगा न सोने दूंगा. मैं सिर्फ माध्यम होउंगा, जो नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए करना चाहेंगे वो कर सकते हैं, जो सुनील जाखड़ जी करना चाहेंगे वो कर सकेंगे. हम सब मिलकर पंजाब को आगे ले जाएंगे. सीएम पद के चेहरे के एलान से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि लड़ाई अपनों से नहीं है परायों से है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="संसद में बोले अमित शाह- Asaduddin Owaisi ने जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से इंकार किया, मेरा अनुरोध है कि वो तुरंत ही सुरक्षा लें" href="https://www.abplive.com/news/india/amit-shah-on-asaduddin-owaisi-in-rajya-sabha-2056191" target="_blank" rel="noopener">संसद में बोले अमित शाह- Asaduddin Owaisi ने जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से इंकार किया, मेरा अनुरोध है कि वो तुरंत ही सुरक्षा लें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने का बाद आया नवजोत सिद्धू का पहला बयान" href="https://www.abplive.com/elections/navjot-sinngh-sidhu-reacts-after-cm-candidate-announced-by-congress-in-punjab-ann-2056184" target="_blank" rel="noopener">चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने का बाद आया नवजोत सिद्धू का पहला बयान</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Related Posts

There is no other posts in this category.
Subscribe Our Newsletter