-->

Ad Unit (Iklan) BIG

Bullet Train News: झारखंड के रूट से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री ने दिए संकेत

states
 
thumbnail Bullet Train News: झारखंड के रूट से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री ने दिए संकेत
Feb 26th 2022, 12:18, by चंदन सिन्हा

<p style="text-align: justify;"><strong>Bullet Train News:</strong> झारखंडवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि झारखंड के रूट से होकर बुलेट ट्रेन (Bullet Train) गुजरेगी. जिसे लेकर झारखंड में हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाने और उस पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से भी रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने इस संबंध में पत्र लिख दिया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने देश के सात रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की जानकारी दी थी इसमें वाराणसी से हावड़ा रूट भी शामिल है. जिसे लेकर उच्च स्तरीय बैठक में भी चर्चा की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गया स्टेशन किया जा रहा है डेवलप</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के लिए सर्वे पर भी काम किया जायगा. मिली जानकारी ये भी है कि इसी कारण बिहार (Bihar) के गया जंक्शन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है. वाराणसी (Varanasi) और गया पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. जिस कारण इस प्रोजेक्ट को गया रेलवे स्टेशन होते हुए बुलेट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन में शामिल करने की योजना भी बना ली गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: बलरामपुर में बीजेपी पर बरसे Akhilesh Yadav, कहा- 'डबल इंजन सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार डबल हुआ'" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-election-2022-akhilesh-yadav-targets-bjp-pm-narendra-modi-and-yogi-adityanath-in-balrampur-2070211" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: बलरामपुर में बीजेपी पर बरसे Akhilesh Yadav, कहा- 'डबल इंजन सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार डबल हुआ'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें झारखंड के किन जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि वाराणसी हावड़ा के लिए जो हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी. उसकी स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और ये वाराणसी से हावड़ा करीब 5 घंटे में पहुंच जाएगी. वहीं झारखंड में इसके लिए कोडरमा, हजारीबाग गिरिडीह, धनबाद के रास्ते हावड़ा का रूट होगा. इससे पहले ये ट्रेन बिहार के सासाराम और गया से गुजरेगी. बताया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन के रूट को झारखंड के पारसनाथ से गुजारा जाएगा. पारसनाथ विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल है ,नई बुलेट ट्रेन के रूट के लिए पटरी पारसनाथ के आसपास से गुजरेगी. जिसे ध्यान में रखकर सर्वे का काम भी पूरा किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पटना के अलावा इन राज्यों से गुजरेगी ट्रेन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर कार्य करोना संक्रमण की वजह से रुक गया था. लेकिन बहुत जल्द डिटेल प्रोजेक्ट तैयार कर काम शुरू कर दिया जाएगा. ताकि पहले से ही निर्धारित साल 2030 तक बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सके. बुलेट ट्रेन का सुरक्षित तरीके से संचालन करने के लिए ट्रैक को पूरी तरह से एलिवेटेड बनाया जाएगा. इससे जुड़े किसी भी प्रकार के विरोध से बचने के लिए किसानों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के संकेत के बाद चर्चा है कि बिहार से गुजरने वाली ट्रेन आरा ,बक्सर नालंदा के रास्ते चलाई जा सकती है. लेकिन अब ये जानकारी सामने आई है कि पटना के साथ बक्सर, आरा, बिहार शरीफ और नवादा को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव दूसरे फेज में आने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए Aligarh में शुरू हुआ हवन, विश्व शांति के लिए की गई कामना" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/ukraine-russia-crisis-havan-started-in-aligarh-for-the-safe-return-of-indians-trapped-in-ukraine-ann-2070189" target="_blank" rel="noopener">Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए Aligarh में शुरू हुआ हवन, विश्व शांति के लिए की गई कामना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Related Posts

There is no other posts in this category.
Subscribe Our Newsletter