-->

Ad Unit (Iklan) BIG

आपका ट्रेन का सफर होगा ज्यादा सुरक्षित! रेलवे इन रूट्स की ट्रेनों में लगाएगा कवच सुरक्षा सिस्टम

business
 
thumbnail आपका ट्रेन का सफर होगा ज्यादा सुरक्षित! रेलवे इन रूट्स की ट्रेनों में लगाएगा कवच सुरक्षा सिस्टम
Feb 22nd 2022, 03:34, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">हर दिन लाखों यात्री ट्रेन में ट्रैवल करते हैं. रेलवे को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे हर मुमकिन प्रयास करता है. रेलवे ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए 'कवच' (Kavach Technology) नाम का एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है. इस सिस्टम को फिलहाल रेलवे पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) जोन में लगाने की तैयारी में है. आपको बता दें कि सरकार आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के तहत देश में बनी सुरक्षा तकनीक को ट्रेनों में लगाएगी जिससे ट्रेन दुर्घटना से मुक्ति मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;">हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस 'कवच' नाम का एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Pt Deen Dayal Upadhyaya Junction)-गया (Gaya)-धनबाद (Dhanbad) ग्रैंड कॉर्ड रूट पर लगाए जाने की प्लानिंग है. इसके साथ ही रेलवे ने 151 करोड़ रुपये का टेंडर इसके लिए जारी किया है. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस रूट में कुल 77 स्टेशन और 79 क्रॉसिंग को कवर करेगी. इस रूट में ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड चलने की अनुमति दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह कवच सिस्टम ट्रेन की यात्रा को बनाता है सुरक्षित</strong><br />आपको बता दें कि कवच सिस्टम के द्वारा ट्रेन में TCAS (Train collision Avoidance system) को लगाया गया है जिससे दो ट्रेनों की बीच टक्कर होने से रोका जा सके. इसके साथ ही टक्कर होने की स्थिति में जान और माल का नुकसान कम से कम हो. इसके साथ ही यह ट्रेन को अनुमति से ज्यादा स्पीड से चलने नहीं देता है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही यह सिस्टम माइक्रो प्रोसेसिंग (System Micro Processing), ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (Global Positioning System) और रेडियो कम्युनिकेशन (Radio Communication) की तकनीक पर भी काम करता है. इससे किसी तरह की दुर्घटना की संभावना बहुत कम हो जाती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/indian-railway-cancelled-diverted-or-reschedule-356-trains-on-february-22-2022-know-checklist-2066706"><strong>आज करने वाले हैं सफर तो जरूर देख लें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट, रेलवे ने किया 327 ट्रेनों को रद्द, इतनी ट्रेन हुई र&zwj;िशेड्यूल और डायवर्ट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/reserve-bank-of-india-fines-three-cooperative-banks-check-details-here-2066630"><strong>RBI ने इन 3 बैंकों पर लगाया जुर्माना, जल्दी से कर लें चेक कहीं आपका खाता तो नहीं...!</strong></a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Related Posts

There is no other posts in this category.
Subscribe Our Newsletter