-->

Ad Unit (Iklan) BIG

Jamtara News: जामताड़ा में 50 घंटे की मेहनत के बाद NDRF का सर्च ऑपरेशन हुआ पूरा, बराकर नदी से बरामद हुए 14 शव

states
 
thumbnail Jamtara News: जामताड़ा में 50 घंटे की मेहनत के बाद NDRF का सर्च ऑपरेशन हुआ पूरा, बराकर नदी से बरामद हुए 14 शव
Feb 28th 2022, 15:21, by विकास प्रसाद साह

<p style="text-align: justify;">Jamtara News: झारखंड स्थित जामताड़ा की बराकर नदी में बीते गुरुवार को नाव हादसे में लापता कुल 14 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. जिला प्रशासन ने घटना के पांचवें दिन नदी में डूबे सभी लोगों एवं उनके बाइक और साइकिल तक निकाल लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मिली जानकारी के अनुसार नाव में कुल 19 लोग सवार थे. सभी धनबाद स्थित निरसा के बरबेंदिया नदी घाट से जामताड़ा के श्यामपुर नदी घाट की ओर जा रहे थे लेकिन गुरुवार की शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान नाव बीच नदी में ही पलट गई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 लोग किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाने में सफल</strong><br />घटना के बाद नाव पर सवार 19 में से 5 लोग किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाने में सफल हो गए लेकिन बाकी के 14 लोग डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही डीसी फैज अक अहमद मुमताज और एसपी दीपक कुमार सिन्हा सहित आला अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.<br />&nbsp;<br />गुरुवार देर रात ही एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई थी और रात में 2 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया भी गया था लेकिन किसी का शरीर या अन्य कोई सामान नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें एनडीआरएफ की तीन टीम और स्थानीय ग्रामीणों की करीब 20 &nbsp;की संख्या में टीम नदी में उतरी और सर्च अभियान जारी रखा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रात में सर्च ऑपरेशन बंद&nbsp;</strong><br />रात में अभियान को बंद करना पड़ा जिसके वजह से बचाव दल को 5 दिन का वक्त लगा और लगभग 50 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद लोगों शव और उनके सामान बरामद हुए. जैसे जैसे लोगों का शव नदी से बरामद होता गया उनके पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शरीर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरानघाट पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सर्च ऑपरेशन सोमवार शाम करीब 4 बजे खत्म के बाद डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि 1 से 2 दिनों में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.</p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Related Posts

There is no other posts in this category.
Subscribe Our Newsletter