-->

Ad Unit (Iklan) BIG

बीजेपी प्रत्याशी पूर्व ED अधिकारी राजेश्वर सिंह ने लखनऊ से बताया अपना खास रिश्ता, लिखा ये शेर

UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार
UP News in Hindi - उत्तर प्रदेश समाचार. Get Latest UP news in hindi, उ प्र न्यूज़ headlines, यूपी समाचार about crime, politics, education, city development, Local News, लोकल न्यूज, local events & more - Navbharat Times 
बीजेपी प्रत्याशी पूर्व ED अधिकारी राजेश्वर सिंह ने लखनऊ से बताया अपना खास रिश्ता, लिखा ये शेर
Feb 2nd 2022, 11:09

अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की रणभूमि में अधिकारी भी उतर चुके है। पहले कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने वीआरएस लेकर राजनीति में हाथ आजमाने की घोषणा की। और अब ईडी के पूर्व अधिकारी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं टिकट की घोषणा के बाद ने लखनऊ से अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी किया है। बता दें, बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री व सरोजनीनगर सीट से मौजूदा विधायक स्वाति सिंह का टिकट काट कर राजेश्वर सिंह पर भरोसा जताया है। राजेश्वर सिंह ने 'मेरा लखनऊ: मेरा जन्मस्थान, मेरी कर्मभूमि' शीर्षक वाले पत्र में लिखा- अपनी जननी की गोद में आकर एक बेटे को जो खुशी मिलती है उसको बयां करने के लिए शब्द नहीं होते। अपनी जन्मभूमि लखनऊ की सेवा का मुझे मौका मिला है, मैं अभिभूत हूं, नतमस्तक हूं। लखनऊ मेरी सांसों में है, मेरे संस्कारों में है, मैं यहीं जन्मा यहीं पला-बढ़ा, यहीं शिक्षा पाई और यहीं से नौकरी की शुरुआत हुई। पिता-पुत्र दोनों लखनऊ पुलिस में रहे राजेश्वर सिंह ने लिखा- 'लखनऊ का शहर है, जहां मैंने और मेरे पिताजी दोनों ने पुलिस अधिकारी के रूप में काम किया। पापा 1970 में सीओ कैसरबाग रहे और मैं 2000 में सीओ गोमतीनगर था। हम दोनों ने ही अपने अपने कार्यकाल में लखनऊ को अपराध मुक्त करने और जनता में अमन चैन कायम करने का भरसक प्रयास किया और उसमें सफल भी रहे।' लखनऊ में किया इंटर लखनऊ से नजदीकी को लेकर राजेश्वर सिंह में लिखा- 'लखनऊ के लोगों से मेरी नज़दीकियां बचपन की है, यहां के काल्विन तालुकदार कॉलेज से मैंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। इसके बाद मेरा सिलेक्शन आईआईटी धनबाद में हुआ। फिर पुलिस सेवा में चयन होकर मैं लखनऊ आया और लंबे समय तक कि यहां कार्यरत रहा। यहां मैं पुलिस क्षेत्राधिकारी हजरतगंज भी रहा और क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर भी रहा। अपराध से जुड़े बड़े-बड़े मामले मैंने सुलझाए।' गोमती नगर और क्राइम ब्रांच में क्षेत्राधिकारी रहे उन्होंने आगे लिखा कि लखनऊ के लोगों को अपराध और अपराधियों से मुक्ति मिले इसलिए मैंने गोमती नगर में क्राइम ब्रांच की स्थापना की। एक ही शहर में क्षेत्राधिकारी गोमती नगर और क्षेत्राधिकारी क्राइम ब्रांच का पदभार संभाला है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा- '2007 में मुझे भारत सरकार की सेवा में दिल्ली बुलाया गया, जहां प्रवर्तन निदेशालय ईडी में मैंने 14 साल काम किया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से पहले मैं ईडी ज्वॉइन डायरेक्टर था और आखरी के सालों में मैं लखनऊ जोन में कार्यरत रहा।' लखनऊ के लिए लिखा शेरलखनऊ की तारीफ में बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने पत्र में एक शेर लिखा, उन्होंने लिखा- 'वह आबोहवा वह सुकून कहीं और नहीं मिलता, मिलते हैं, बहुत शहर मगर लखनऊ सा नहीं मिलता।' लखनऊ के एक-एक मेरे साथ: राजेश्वर सिंहउन्होंने अपने पत्र में लिखा खाकी से खादी पहनने के बाद एक बार फिर मैं लखनऊ की जनता की सेवा के लिए उनके बीच हूं। ईश्वर ने मुझे इस लायक समझा, मां पीतांबरा देवी की कृपा से मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ कि मैं अपने लोगों के लिए कुछ बड़े काम कर सकूं, उनकी जरूरतों को पूरा करके उनके जीवन स्तर में सुधार ला सकूं। अपने लोगों के बीच आकर जिस खुशी का एहसास हो रहा है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बस अपने बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से नए सफर की शुरुआत कर रहा हूं। इस सफर में लखनऊ का एक-एक व्यक्ति मेरे साथ है। इसका मुझे पूरा विश्वास है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र सरोजनी नगर के लोग मेरे साथ हैं, इसी नई भूमिका में मेरे मार्गदर्शक हैं। उनका मैं तहे दिल से आभारी हूं। उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Related Posts

There is no other posts in this category.
Subscribe Our Newsletter