-->

Ad Unit (Iklan) BIG

भाजपा विधायक पर दस लाख रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज

Online Studyiq
Provides Daily current affairs 
भाजपा विधायक पर दस लाख रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज
Feb 18th 2022, 21:08, by Online Studyiq Team



धनबाद: झारखंड में धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक से कथित तौर पर रंगदारी के दस लाख रुपये न मिलने पर फैक्ट्री की दीवार गिरवा देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक बरुण कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी जो न देने पर उन्होंने अपने दो दर्जन गुंडों को भेजकर निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिरवा दी.

सिंह ने अनी शिकायत में कहा है कि महतो के 15 से 20 गुंडों ने मंगलवार को जेसीबी मशीन लाकर उनकी दीवार गिरा दी और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.

बोकारो के चंद्रपुर के रहने वाले सिंह ने बताया कि उनसे ढुल्लू ने रंगदारी मांगी थी जो उन्होंने नहीं दी और इसके लिए फैक्ट्री की दीवार गिरा दी गई.

राजगंज पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने शिकायत पर मौके का निरीक्षण किया और दीवार गिरी पाई जिसके बाद ढुल्लू और बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि महेशपुर गांव में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने स्थानीय विधायक महतो के साथ 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 147 और 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो शस्त्र अधिनियम और दंगा से संबंधित धाराएं हैं. इसके अलावा 379 (चोरी), 385 (जबरन वसूली), 427 (शरारत) और 420 बी (धोखाधड़ी) से संबंधित मामला दर्ज किया गया है.

दूसरी तरफ ढुल्लू महतो ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Categories: भारत, राजनीति

Tagged as: Bharatiya Janata Party, BJP MLA Dhulu Mahto, Dhanbad, extortion, factory, Fraud, Jharkhand, News, Police, politics, The Wire Hindi



The post भाजपा विधायक पर दस लाख रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज appeared first on Online Studyiq.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Related Posts

There is no other posts in this category.
Subscribe Our Newsletter